UP IPS transfer list: इस तबादले में कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. खास तौर पर चक्रेश मिश्रा को सीतापुर के SP पद से हटाकर ANTF मुख्यालय में तैनात किया गया है, जबकि अविनाश पांडेय को पीलीभीत के एसपी पद से हटाकर SSF लखनऊ में सेनानायक बनाया गया है.