iQOO 12 में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो LTPO टेक्नोलॉजी पर काम करता है. 144Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है, बैटरी सेविंग के लिए इसके रिफ्रेश रेट्स मिनिमम 1Hz तक की जा सकती है. डिस्प्ले में कंपनी ने न्यू Wet Touch technology का यूज़ किया है. अक्सर गीले हाथ होने पर फोन डिस्प्ले ठीक से काम नहीं करता है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं होगा.