ईरान ने इजरायल पर हमला करके उसे चौंका दिया है. अब इजरायल एक ऐसे देश के हमले का सामना कर रहा है, जिसके साथ ना तो उसकी सरहद लगती है और ना ही वहां घुसपैठियों का संकट है. और न ही दोनों के बीच कारोबारी या सियासी रिश्ते हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब ये दोनों मुल्क दोस्त हुआ करते थे.