ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश को सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि शक की निगाह से भी देखा जा रहा है. क्योंकि इन दिनों ईरान के रिश्ते इज़रायल के साथ बेहद खराब हैं. ऐसे में इस वारदात के पीछे कोई साज़िश हो या ना हो, लेकिन सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लोग इब्राहिम रईसी की मौत के लेकर इज़रायली खुफिया एजेंसी को शक भरी निगाहों से देखने लगे हैं. सवाल ये है कि क्या मोसाद ने ही राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश कराया है? इसके पीछे शक की 6 वजह हैं.