डिस्क्रिप्शनईरान ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच एयर डिफेंस ड्रिल शुरू की है. दरअसल 16 जनवरी को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान में हवाई हमले किए थे. अब ईरान अपनी एयर डिफेंस ड्रिल के दौरान विभिन्न मिसाइलें लॉन्च कर रहा है और ड्रोन अटैक का अभ्यास कर रहा है. सीमा पर ईरान के फाइटर जेट उड़ान भर रहे हैं. इसके साथ ही इस डिफेंस ड्रिल को लेकर ईरानी आर्मी का कहना है कि 'हमारा एयर पावर मजबूत है और इन अभ्यासों ने इसमें सुधार किया है'.इसके साथ ही ईरान आर्मी ने कहा कि 'दुश्मनों को इसे एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए'.