आईएमईईसी यानी इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कोरिडोर के विरोधी रहे तुर्की को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन इराक डेवलपमेंट रोड प्रोजेक्ट को आईएमईईसी की काट की तरह पेश कर रहे थे . और अब वो इसे लेकर कई देशों को साथ लाने में कामयाब रहे हैं.