दूसरे station से train पकड़ने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना, IRCTC ने शुरू की यह सुविधा. IRCTC ने Online train ticket book करने वाले यात्रियों को boarding station बदलने की सुविधा दी है. इससे rail से यात्रा करने वाले काफी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. Online Ticket Booking करने वाले रेलयात्री IRCTC की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि अगर आपने offline या किसी agent के जरिए टिकट लिया है, तो IRCTC की इस सुविधा का लाभ आपको नहीं मिलेगा. Online Ticket Book करने वाले यात्री खुद से ही इस बदलाव का लाभ ले सकते हैं. मात्र पांच स्टेप्स में आप अपना बोर्डिंग पॉइंट बदल सकते हैं. जानें क्या है पूरा प्रोसेस.