खतरों के खिलाड़ी का टाइटल जीतकर करणवीर इसे भुनाने रियलिटी शो बिग बॉस में आए. पर लगातार सवाल उठने की वजह से करण का मोराल इतना डाउन हो गया है कि अब वो लॉस्ट हैं. अपने फैसलों पर कंफ्यूज दिख रहे हैं. गेम में गलत जा रहे हैं. कैलकुलेटिव होकर खेलते दिख रहे हैं.