सरकार आपकी जासूसी कर रही है? ये बताता है ऐपल का ख़ास फ़ीचर. कंपनी का कहना है कि ये फ़ीचर स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैक के ख़िलाफ़ है. यूज़र्स को थ्रेट नोटिफिकेशन भेजा जाता है जहां लिखा होता है कि आपके ऊपर स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैक यानी जासूसी हो रही है. Apple का ये फ़ीचर कैसे काम करता है, आइए जानते हैं.