पोर्न देखना अपराध है या नहीं? इस पर केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पोर्न अगर 'अकेले' देख रहे हैं, तब तो ये अपराध नहीं है, लेकिन 'दूसरे' को भी दिखा रहे हैं, तो फिर ये गैरकानूनी है...मगर, क्या है सजा का प्रावधान? दरअसल, पोर्नोग्राफी या अश्लीलता को लेकर इंडियन पीनल कोड में धारा 292 और 293 में सजा का प्रावधान है...