इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात फिर से हमला कर दिया. इस दौरान इजरायली सेना ने वहां जमकर बम बरसाए. जिसके चलते आसमान में आग की लपटे और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इजरायली विमानों ने हिज्बुल्लाह के आर्थिक ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 से ज्यादा लोग घायल हो गए.