इजरायल डिफेंस फोर्स में 10 हजार से ज्यादा लोग फल-फूल, सलाद लेते हैं. साल 2018 में ये दावा खुद वहां के आर्मी डिप्टी चीफ मेजर जनरल अवीव कोशवी ने किया था. इससे साफ है कि शाकाहारी सैनिकों की संख्या कहीं ज्यादा होगी. तो इजरायल सरकार ने सैनिकों के लिए खास डायट चार्ट बनाया.