इधर फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. और उधर इस कारण गाजा के फिलिस्तीनी नागरिक, खासकर बच्चों की हालत खराब है. ताजा डेटा बताता है कि वहां हर तीन में से एक बच्चा भुखमरी से जूझ रहा है.