समझौते के बावजूद इजरायल अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. लगभग दो महीने के सीजफायर के बाद गाजा में इजरायली सेना ने फिर से हमला कर दिया. नतीजा ये हुआ कि रमाजन के इस पवित्र महीने में गाजा एक बार फिर दहल उठा. हमले वहां भारी नुकसान हुआ. एक रिपोर्ट के अनुसार, वहां मरने वालों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है. मरने वालों में ज्यादातर बेगुनाह मासूम बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.