इजरायली मीडिया में सिनेवार की तुलना कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से की जाती है. ओसामा बिन लादेन आतंकवादी संगठन अल-कायदा का संस्थापक था. 9/11 हमले के लिए अमेरिका लादेन को जिम्मेदार था. 2 मई 2011 को लादेन को अमेरिकी नौसेना ने पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था.