दागिस्तान जिसे दागेस्तान भी कहते हैं, इसका मतलब है पहाड़ों की जगह. ये उत्तर कॉकसस का मुस्लिम रशियन गणतंत्र है. पहले ये चेचन्या में आता था, बाद में इसे अलग रिपब्लिक बना दिया गया. दागिस्तान कैस्पियन सागर के किनारे बसा है.