इजरायल-हमास की जंग के बहाने चर्चा में है फॉस्फोरस बम. ये बम बेहद खतरनाक माना जाता है. दूसरे वर्ल्ड वॉर में इसका इस्तेमाल हुआ था. ये इंसान की हड्डियां तक गला देता है. व्यक्ति के जिंदा बचने के बाद भी वो संक्रमण का शिकार होता रहता है. इराक युद्ध में अमेरिकी सेना पर इसके इस्तेमाल का आरोप लगा था.