इजरायल में कहर बरपाने वाले हमास के तमाम नेता दोहा में सुरक्षित बैठे हुए हैं. उनकी करतूतों का फल गाजा के गरीबों को भुगतना पड़ रहा है. सीरिया और गाजा तो केवल टूल हैं, असली मास्टरमाइंड तो कतर है, जो दुनिया भर में इस्लामी आतंकवादियों का आका बना हुआ है.