गाजा में इजरायली सेना के हमले लगातार जारी हैं. रफा शहर में पिछले 48 घंटे में जबरदस्त हमले के दौरान 130 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इस मामले को लेकर अमेरिका ने भी चिंता ज़ाहिर की है. वहीं फिलिस्तीनी राजदूत ने यूएन में फिर से मुद्दा उठाने के लिए शुक्रवार को अरब समूह की बैठक बुलाई है. हालात काफी चिंताजनक हो चुके हैं. अंतरर्राष्ट्रीय स्तर लगातार हमले रोकने की तमाम कोशिशें पर की जा रही हैं.