गाजा में हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस जंग में अब तक 28 हजार फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. ये आंकड़ा बेहद डराने वाला है. इसी दौरान इजरायल ने गाजा के रफाह में बड़ी सैन्य कार्रवाई की तैयारी में हैं. ऐसे में वहां शरण लिए हुए लोगों में दशहत का माहौल है.