Israel लगातार हमास और हिज्बुल्ला आतंकियों के ठिकानों पर ड्रोन से हमला कर रहा है. एक ड्रोन करता है निगरानी और जासूसी. दूसरे से हो जाता है हमला. कई बार तो एक ही ड्रोन से ये दोनों काम कर दिए जाते हैं. आइए जानते हैं इजरायल के उस ड्रोन के बारे में जो हमास आतंकियों का काल बना हुआ है.