भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C52) को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया. बता दें कि ये मिशन इसरो का इस साल का पहला मिशन है. एजेंसी के मुताबिक इसरो ने सोमवार की सुबह PSLV-C52 मिशन के तहत 3 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं. इसमें से एक EOS-04 रडार इमेजिंग है, जिसे कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान और बाढ़ और मौसम की स्थितियों के संबंध में हाई रेजोलूशन फोटोज भेजने के लिए डिज़ाइन किया गया है. देखें वीडियो.