इसरो अब यूरोप का 'बिकिनी' सैटेलाइट लॉन्च नहीं कर पाएगा. दरअसल पिछले साल यूरोपियन स्पेस स्टार्ट अप 'द एक्सप्लोरेशन कंपनी' और इसरो के बीच डील हुई थी कि इसरो अपने पीएसएलवी रॉकेट से इस कंपनी के दुबले-पतले सैटेलाइट 'बिकिनी' को अंतरिक्ष में लॉन्च करेगा. लेकिन अब इसरो और इस कंपनी के बीच हुई डील खत्म हो चुकी है. जिसके बाद अब इस सैटेलाइट को फ्रांस के एरियन-6 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा.