समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के अलग-अलग ठिकानों में आज आईटी की रेट पड़ रही है. ऐसे में गाजियाबाद में भी राजनगर इलाके में आईटी की रेड चालू है. इसे लेकर अब समाजवादी पार्टी भी आजम खान के बचाव में उतर गई है.