आयकर विभाग ने नासिक के कनाडा कॉर्नर स्थित सुराणा ज्वेलर्स के यहां छापेमारी के बाद करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है. आयकर विभाग ने सुराणा ज्वेलर्स के मालिक के आवास और उसकी निर्माण कंपनी महालक्ष्मी बिल्डर्स पर छापेमारी की. इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने करीब 26 करोड़ रुपये की नकदी और 90 करोड़ रुपये की दूसरी बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं.