सर्जरी कराने अस्पताल गए एक म्यूजिशीयन ने हैरान कर देने वाला काम किया. दरअसल, ब्रेन सर्जरी के दौरान वह सैक्सोफोन बजा रहा था. वो भी पूरे 9 घंटे. जब तक उसका ऑपरेशन चला 35 वर्षीय मरीज ने कई बार सैक्सोफोन बजाया. मामला इटली का है.