चीन हमेशा से BRI को दुनिया का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताता रहा है, जिससे सारे देश किसी न किसी तरह जुड़ जाएंगे. मगर, अब कई देश इसमें खुद को फंसा मान रहे हैं. चीन का दावा है कि BRI की शुरुआत से लेकर अब तक सवा 4 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा हुईं, जिसके कारण 40 मिलियन लोग गरीबी से निकल सके.