मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया. 69 साल के बप्पी दा ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. अभी भारत कोकिला लता मंगेशकर को गुजरे एक हफ्ता ही हुआ था कि अब बप्पी दा के मौत की खबर ने बॉलीवुड ही नहीं पूरे देश को शोक की लहर में डुबो दिया. सोशल मीडिया पर बप्पी दा के फैंस उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इंटरनेट पर बप्पी दा के नए-पुराने गीत वायरल हो रहे हैं. सब अपने अपने अंदाज में उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दे रहे हैं, नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय सेना एक जवान ने बप्पी दा को एक खूबसूरत अंदाज में अलविदा कहा है. देखें ये वीडियो.