बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के रडार पर आ गई है. बुधवार को जैकलीन EOW के उन सवालों का सामना कर रही हैं, जिसका ताल्लुक उनसे और तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से है. जैकलीन से पूछताछ के लिए EOW ने सवालों की लंबी फेहरिस्त बना रखी है. सवाल होंगे उन 200 करोड़ रुपये के बारे में जो महाठग ने जेल में बंद रहते हुए ठगे.