जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को फायरिंग हुई थी. आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन ने अपने सीनियर एएसआई टीकाराम समेत 3 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इस शूटआउट को लेकर ट्रेन अटेंडेंट कृष्ण कुमार शुक्ला ने खुलासा किया है