जयपुर पुलिस ने सट्टा और जुए का अड्डा चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 41 सट्टा संचालकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन सभी को बुधवार रात को गिरफ्तार किया था. इन लोगों के पास से 48 लाख, 80 हजार रुपये की नगदी मिली है. जिसे जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ज्यादा थे तो उन्हें पैदल-पैदल लेकर कोर्ट जाया जा रहा है.