सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 8 घंटे में दो खड़ी बसों में ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में इन बसों में IED के इस्तेमाल की बात सामने आई है. पुलिस का कहना है कि ये स्टिकी बम भी हो सकते हैं. उधमपुर में दो बसों में ब्लास्ट ऐसे वक्त पर हुए, जब 4 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं. उधर, बसों में विस्फोट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं.