उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स की बर्थडे पार्टी में मौत हुई. उसके चंद दिन बाद मैनपुरी में हनुमान के रोल में नाच रहे एक शख्स की मौत हो गई. अब जम्मू में एक शख्स की नाचते-नाचते मौत की घटना सामने आई है. शख्स, पार्वती के रोल में डांस कर रहे था. नाचते-नाचते गिरा और उठा ही नहीं. युवक की उम्र महज 20 साल थी.