जापान में पाई जाने वाली एक अनोखी मुर्गी का वीडियो आज कल इंटरनेट पर छाया हुआ है. जापान की इस मुर्गी की खासियत ये है कि इसकी पूंछ बहुत ही लंबी होती है. कई फुट लंबी पूंछ वाली ये मुर्गी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है. ये मुर्गी किसी भी रंग की हो सकती है. Onagadori प्रजाति की ये मुर्गी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है. अपनी लंबी और खूबसूरत पूंछ के लिए ये मुर्गी विश्व भर में प्रसिद्ध है. Onagadori प्रजाति धीरे-धीरे लुप्त हो रही प्रजातियों में से एक है इसलिए इसे खतरे की श्रेणी में रखा गया है. देखें जापान की इस लंबे पूंछ वाली मुर्गी का ये वीडियो.