Japan की निजी स्पेस कंपनी Space One का कायरोस रॉकेट 9 महीने में दूसरी बार लॉन्च के बाद फट गया. तीन मिनट की उड़ान के बाद हवा में ही सेल्फ डिस्ट्रक्ट हो गया. इससे जापानी स्पेस इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है.इस रॉकेट पर पांच छोटे सैटेलाइट तैनात थे. जिन्हें ताइवान की स्पेस एजेंसी ने बनाया था.