टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन एक्टर अली गोनी संग लंबे समय से रिश्ते में हैं. दोनों अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जा चुके हैं. दोनों लिवइन में हैं. जैस्मिन कुछ वक्त पहले अबाया पहने नजर आई थीं, जिसे देख यूजर्स का उनपर गुस्सा भड़क गया था. लोगों ने खरीखोटी सुनाते हुए उनके रिश्ते पर भी सवाल उठाए थे.