जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. जैस्मिन हिंदू हैं तो अली मुस्लिम हैं. अलग धर्म से होने की वजह से अक्सर उनके रिश्ते पर ट्रोल्स तीखे कमेंट्स करते हैं. धर्म को लेकर होने वाले हेट कमेंट पर जैस्मिन ने रिएक्ट किया है.