क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं. अटकलें हैं अब वो ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं. जैस्मिन-हार्दिक कर रहे डेट? जैस्मिन और हार्दिक ने रिश्ता कंफर्म तो नहीं किया है. लेकिन जिस तरह जैस्मिन हार्दिक को मैच के दौरान चीयर अप करती हैं, उनका रिश्ता झलकता है.