भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की थी... अब दोनों टीमें चौथे टेस्ट मैच के लिए रांची के मैदान पर आमने-सामने होंगी... हालांकि इससे पहले टीम इंडिया को लेकर खबर सामने आई है कि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चौथे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं... खबर है कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है... क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के खिलाड़ी 20 फरवरी को राजकोट से रांची की फ्लाइट पकड़ेंगे... लेकिन बुमराह के टीम के साथ यात्रा करने की संभावना नहीं है और वह राजकोट से अहमदाबाद लौट जाएंगे..