सास बहू की नोकझोंक आपको हर टीवी शो में और घर में देखने को मिलती है. इसी तरह बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज का भी अपनी सासों से अलग ही रिश्ता है. बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय और उनकी सास जया बच्चन के रिश्ते के चर्चे अक्सर होते हैं. दोनों के बीच अनबन की खबरें भी कई बार आ चुकी हैं. हालांकि जया बच्चन का रिश्ता बहू से एकदम अलग है.