हाल ही में जया बच्चन, आदर जैन और आलेखा की संगीत नाइट सेरेमनी में दिखीं. डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा बनाए आउटफिट में जया बच्चन नजर आईं. जैसे ही जया गाड़ी से उतरीं. पैपराजी को देखकर मुस्कुराईं और हेलो भी कहा.