बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा पिछले महीने दिसंबर में आयोजित हुई थी. परीक्षा के पहले शिफ्ट का पेपर आउट हो गया. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. इसके बाद से छात्र लगातार परीक्षा रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को भी छात्रों ने पटना कॉलेज गेट से प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया.