वो 27 फरवरी 2019 का दिन था, जब सोनाली और संदीप बुधौलिया की शादी हुई थी. संदीप एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटटेटिव है. उसकी पत्नी सोनाली मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की रहने वाली थी. शादी पर सोनाली के पिता ने संदीप को 20 लाख रुपए दहेज में दिए थे लेकिन संदीप को 20 लाख के अलावा गाड़ी भी चाहिए थी. अब जो रिश्ता ही लालच की बुनियाद पर टिका हो वो कब तक टिकता. जानें आगे एक एक कातिल पति ने कैसे दिया खौफनाक साजिश को अंजाम.