झारखंड के बोकारो ज़िले में कुएं में गिरने से एक हाथी की मौत हो गई...दरअसल, कुछ दिनों से वो हाथी खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहा था..रात में हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया..गांववालों ने उसे भगाने की कोशिश की...अंधेरे में हाथी को कुआं नज़र नहीं आया और अफरा-तफरी के बीच हाथी कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई.