झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से कांग्रेस विधायकों में गहरी नाराजगी की खबर आ रही है. इन अटकलों के बीच कांग्रेस के 12 असंतुष्ट विधायकों में से 8 विधायक शनिवार शाम दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचे कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि 'हम यहां कांग्रेस नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे, हम चारों मंत्रियों का रिप्लेसमेंट चाहते हैं'.