यौन शोषण के मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम को मंगलवार देर रात जोधपुर हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत पर रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद वह सीधे पाल गांव स्थित अपने आश्रम पहुंचा, जहां हजारों की संख्या में भक्तों ने आसाराम का भव्य स्वागत किया. आसाराम की रिहाई को लेकर आश्रम में सजावट की गई थी. रंगोली बनाई गई थी. इस दौरान भक्त काफी उत्साह में नजर आए.