तूलिका मान ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. तूलिका ने ये मेडल 78 किलो भारवर्ग में जीता है, तूलिका के पिता की हत्या अब से 21 साल पहले उस वक्त कर दी गई थी. जब उनकी उम्र महज 2 साल थी.