Junaid Khan ने महाराज फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. Junaid Khan अब लवयापा फिल्म में खुशी कपूर संग रोमांस करते दिखेंगे. लेकिन इससे पहले Junaid Khan थियेटर का हिस्सा रह चुके हैं और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर पिता आमिर खान की फिल्म PK में भी काम कर चुके हैं.