जहां एनटीआर की घरेलू तेलुगू मार्किट में 'देवरा' का कलेक्शन गिर रहा है, वहीं हिंदी में फिल्म लगातार सॉलिड बनी हुई है. अब अनुमान कहते हैं कि गुरुवार को फिल्म ने 3-4 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है.