Kachha Badam Singer: 'कच्चा बादाम' गाने का ट्रेंड देश ही नहीं दुनियाभर में सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने के सिंगर भुबन ने अपने ही गाने पर डांस किया. भुबन ने बंगाली और तमिल फिल्म की एक्ट्रेस Darshana Banik के साथ डांस किया. ये गाना पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और अब अपने इस वायरल गाने पर खुद इस वायरल सिंगर ने डांस किया है. देखिये पूरी वीडियो.